scorecardresearch
 

कुलभूषण पर बयान देकर फंसे नरेश अग्रवाल, सांसदों ने बताया-शर्मनाक

इस बयान को लेकर जब बवाल मचना शुरू हुआ तो नरेश अग्रवाल ने सफाई दी कि उनके कहने का मतलब यह नहीं था. बाद में उन्होंने राज्यसभा में सभापति को चिट्ठी देकर पाकिस्तान की जेल में बंद सभी भारतीय लोगों को छुड़ाने के कदम उठाने की भी मांग कर डाली.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल
राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल

Advertisement

कुलभूषण यादव पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. नरेश अग्रवाल से जब बुधवार को जाधव से मुलाकात के समय उनकी मां और उनकी पत्नी के साथ हुए बर्ताव को लेकर पूछा गया तो नरेश अग्रवाल ने कहा कि, जब पाकिस्तान उन्हें आतंकवादी मानता है तो उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को भी आतंकवादियों के साथ ऐसे ही सख्ती से निपटना चाहिए.

इस बयान को लेकर जब बवाल मचना शुरू हुआ तो नरेश अग्रवाल ने सफाई दी कि उनके कहने का मतलब यह नहीं था. बाद में उन्होंने राज्यसभा में सभापति को चिट्ठी देकर पाकिस्तान की जेल में बंद सभी भारतीय लोगों को छुड़ाने के कदम उठाने की भी मांग कर डाली. लेकिन तमाम सांसद नरेश अग्रवाल के इस बयान से काफी भड़के हुए थे.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नरेश अग्रवाल के बयान को वोट की खातिर दिया गया शर्मनाक बयान कहा. उन्होंने कहा कि नरेश अग्रवाल का बयान कोई भी देशभक्त बर्दाश्त नहीं कर सकता.  उन्होंने कहा कि नरेश अग्रवाल और फारुख अब्दुल्ला जैसे नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों की हमदर्दी रोहिंग्या मुसलमानों के लिए तो होती है, सेना पर पत्थर फेंकने वालों के लिए तो होती है, लेकिन कुलभूषण यादव के परिवार के लिए नहीं होती. यह शर्मसार करने वाला बयान है.

कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ जो बर्ताव हुआ उसके बारे में गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के ईट का जवाब हम पत्थर से दे रहे हैं. हम उनसे निपटने की ताकत रखते हैं. लेकिन देश के भीतर ही कुछ लोग मनोबल तोड़ने वाला बयान दे रहे हैं. यह बहुत दुख की बात है.

गिरिराज सिंह से एक कदम और आगे जाकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तो कहा की राज्यसभा में नरेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करके उनके इस बयान के लिए उनसे माफी मांगने को कहना चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सदन से निष्कासित कर देना चाहिए.

बीजेपी के सांसद सत्यपाल सिंह ने भी कहा कि जब भारत सरकार बार बार यह कह चुकी है कि कुलभूषण जाधव का जासूसी से कोई लेना देना नहीं है और उनका अपहरण करके पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ रखा है तब नरेश अग्रवाल द्वारा ऐसा बयान दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement