scorecardresearch
 

एमपी: साधु ने ली अग्नि समाधि, मूकदर्शक बनी पुलिस

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक साधु ने खुद को आग लगा कर जान दे दी. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. हालांकि, लोगों का कहना है कि साधु ने ‘जनकल्याण’ के नाम पर ‘अग्नि समाधि ली है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक साधु ने खुद को आग लगा कर जान दे दी. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. हालांकि, लोगों का कहना है कि साधु ने ‘जनकल्याण’ के नाम पर ‘अग्नि समाधि ली है.

आग लगने से पहले हुई साधु की मौत
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने से पहले ही साधु अवतार बाबा की मौत हो चुकी थी. उन्होने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एफएसएल टीम भेजी गयी. उसकी ‘परिस्थितिजन्य प्राथमिक रिपोर्ट’ में कहा गया है कि आग लगने से पहले ही साधु अवतार बाबा की मौत हो चुकी थी. सिंह ने हालांकि यह भी कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं और किसी भी सूरत में अंधविस्वास को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा.

कई लोगों की मौजूदगी में हुई घटना
यह घटना आज यहां से लगभग 22 किलोमीटर दूर सिहोनिया थानान्तर्गत रूअरिया गांव के हनुमान मंदिर के सामने कई लोगों की मौजूदगी में हुआ. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा अंधविस्वास को प्रश्रय देने संबंधी आरोपों की भी जांच की जाएगी. इसमें तथ्यात्मक साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement