scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा ने छेड़ा बागी तान, कहा- सांसदों के निलंबन से हूं दुखी

बुधवार को भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने पर दुख जताया.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा

बुधवार को भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने पर दुख जताया.

Advertisement

सिन्हा ने ट्वीट करके जताया दुख


बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को एक ट्वीट करके कांग्रेस के अपने 25 साथी सांसदों के निलंबन पर दुख जताया सिन्हा ने ट्वीट में लिखा है कि संसद में 25 सांसद दोस्तों के निलंबन की खबर से काफी दुखी महसूस कर रहा हूं.

 

लोकसभा अध्यक्ष ने किया 25 सांसदों को निलंबित
सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनकी ओर से लगातार आग्रह करने पर भी कांग्रेस सांसदों द्वारा नियमों का पालन न करने और सदन के काम में बाधा डालने की वजह से 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया, इन सभी कांग्रेसी सांसदों की मांग है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस्तीफा दे देना चाहिए, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया है.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement