बुधवार को भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने पर दुख जताया.
सिन्हा ने ट्वीट करके जताया दुख
1/7>"Feel unhappy about the developments in the Parliament..& the expulsion of 25 learned MP friends, including one who was not even present
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 5, 2015
लोकसभा अध्यक्ष ने किया 25 सांसदों को निलंबित
सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनकी
ओर से लगातार आग्रह करने पर भी कांग्रेस सांसदों द्वारा नियमों का पालन न करने और सदन के काम में बाधा डालने की वजह से 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए निलंबित कर
दिया, इन सभी कांग्रेसी सांसदों की मांग है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस्तीफा दे देना चाहिए, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया है.
इनपुट-IANS