मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के पद पर पदोन्नत कर उनके नए तबादला आदेश जारी किए हैं.
आधिकारिक तौर पर जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के सचिव सरबजीत सिंह को अब उनका विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है, जबकि अशोक दोहरे, पुलिस महानिरीक्षक (चयन), पुलिस मुख्यालय भोपाल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी एवं अग्निशमन सेवाएं) पुलिस मुख्यालय, भोपाल एम.आर. कृष्णा, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज को अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज नियुक्त किया गया है.
इसी प्रकार के.सी. वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन सेवाएं इंदौर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एपीटीसी इंदौर, राजेन्द्र कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (योजना), पुलिस मुख्यालय, भोपाल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय, एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) पुलिस मुख्यालय, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार तथा बी.एम. कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, ‘पीएसओ टू डीजीपी’ को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एससीआरबी), पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.
इसके साथ ही वी.के. पवार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार भोपाल को महानिदेशक जेल मध्यप्रदेश, रमेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय, भोपाल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना एवं प्रबंध, पुलिस मुख्यालय भोपाल और पी.एल. पांडे, महानिदेशक जेल मध्यप्रदेश को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार, भोपाल स्थानांतरित किया गया है.