scorecardresearch
 

मप्र: नवजातों को लेकर ट्रेकिंग प्रणाली होगी शुरू

मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां पर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये नाम आधारित ट्रेकिंग प्रणाली एक साथ पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है.

Advertisement
X

Advertisement

मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां पर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये नाम आधारित ट्रेकिंग प्रणाली एक साथ पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है.

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनूप मिश्रा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्रणाली का शुभारंभ करेंगे.

मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में शिशु एवं एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिये एक सुनिश्चित स्वास्थ्य सुरक्षा प्रणाली अपनाए जाने की जरुरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी. उन्होने कहा कि इसके पीछे एकमात्र उद्देश्य था कि मध्यप्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाये. इसी मंशा के अनुसार नाम आधारित ट्रेकिंग प्रणाली एक साथ पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है.

Advertisement

उन्होने बताया कि इस प्रणाली के तहत प्रदेश में प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व से लेकर प्रसव के समय एवं प्रसव के बाद पूरी तरह देखभाल करना और नवजात शिशु को समय पर पूरे टीके लगें, यह सुनिश्चित करना है.

मिश्रा ने बताया कि नामवार ट्रेकिंग प्रणाली के तहत संबंधित महिला या बच्चे को एक विशिष्ठ पहचान संख्या दी जायेगी उसमें उनका पता, नाम, पहचान संख्या, दूरभाष क्रमांक, बच्चे की जन्मतिथि आदि शामिल रहेगी. इस प्रणाली में ए.एन.एम. तथा आशा कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

Advertisement
Advertisement