scorecardresearch
 

नौकरानी को बेटे का पेशाब पिलाती थी जागृति

जब से बीएसपी सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को नौकरानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तब से कुछ ना कुछ खुलासे हो रहे हैं. दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल में भर्ती उनकी 37 वर्षीय नौकरानी ने अपने बयान में दावा किया है कि अगर जागृति अपने तीन साल के बच्‍चे को रोते हुए देख लेती थी तो उसे बच्‍चे की पेशाब पीने पर मजबूर किया जाता था.

Advertisement
X
जागृति
जागृति

जब से बीएसपी सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को नौकरानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तब से कुछ ना कुछ खुलासे हो रहे हैं. दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल में भर्ती उनकी 37 वर्षीय नौकरानी ने अपने बयान में दावा किया है कि अगर जागृति अपने तीन साल के बच्‍चे को रोते हुए देख लेती थी तो उसे बच्‍चे की पेशाब पीने पर मजबूर किया जाता था.

Advertisement

पुलिस की मानें तो यूपी के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह भी नाबालिग नौकर की पिटाई किया करते थे. ये बात खुद नाबालिग ने पुलिस को बताई है. जांच में पता चला है कि धनंजय की पत्नी जागृति सिंह को ये कतई पसंद नहीं था कि घर में हर वक्त ज्यादा तादाद में लोग हों. साथ ही वह यह भी चाहती थी कि घर में किसी भी तरह के एंटी सोशल एलीमेंट की एंट्री ना हो क्योंकि अब उनका बेटा बड़ा हो रहा था.

मृतक नौकरानी राखी के अलावा मीना और नाबालिग नौकर को एक कमरे में बंद करके रखा जाता था और उन्‍हें किसी से भी संपर्क रखने की इजाजत नहीं थी. उन्‍हें उनके घर पर फोन तक नहीं करने दिया जाता था.

पुलिस अब इस बेहद हाईप्रोफाइल और सनसनीखेज मामले में कुछ और धाराएं जोड़ने पर विचार कर रही है. पुलिस का मानना है कि जिस तरह से धनंजय सिंह ने सबूतों से छेड़छाड़ की और नौकरानी मीना ने जो बयान दिया है उसके आधार पर यह मामला पोस्को कानून और आपराधिक साजिश के तहत आता है. पुलिस ने उस एजेंसी से भी संपर्क किया है, जिसके जरिए से ये नौकर सांसद के घर पर काम करने आए थे.

Advertisement

जांच में सामने आया है कि जागृति नौकरों को गर्म प्रेस से जलाती थी, चम्मच से दांत तोड़ देती थी, नकली बारासिंघे के सिर से बुरी तरह पीटती थी और डंडों से बेइंतहा पिटाई करती थी.

Advertisement
Advertisement