कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तिवारी ने सोमवार सुबह-सुबह ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्रीजी! अमेरिका, रूस और चीन सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन नहीं कर रहे. फिर आप दुनिया में ढिंढोरा क्यों पीट रहे हैं?
कूटनीति पर कटाक्ष
तिवारी ने अगले ट्वीट में पूछा है कि क्या
आप व्हाइट हाउस, रूसी और चीनी संसद के बाहर भारतवंशियों को ले जाकर विरोध प्रदर्शन कराएंगे, क्योंकि
आजकल भारतीय कूटनीति का सार तो यही है.
Mr PM-Since US, Russia&China have not supported India's case for UN Security Council Seat at UNGA while paying lip service outside would 1/2
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 31, 2015
क्यों किया प्रहार
मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र
महासभा में जाने वाले हैं. इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिलेंगे. यहां भारत को सुरक्षा
परिषद में स्थायी सदस्यता का मुद्दा उठेगा. मोदी ने अप्रैल में फ्रांस यात्रा के दौरान भी कहा था कि सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट भारत का हक है.