scorecardresearch
 

सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट का ढिंढोरा क्यों पीट रहे हैं PM: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement
X

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तिवारी ने सोमवार सुबह-सुबह ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्रीजी! अमेरिका, रूस और चीन सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन नहीं कर रहे. फिर आप दुनिया में ढिंढोरा क्यों पीट रहे हैं?

Advertisement

कूटनीति पर कटाक्ष
तिवारी ने अगले ट्वीट में पूछा है कि क्या आप व्हाइट हाउस, रूसी और चीनी संसद के बाहर भारतवंशियों को ले जाकर विरोध प्रदर्शन कराएंगे, क्योंकि आजकल भारतीय कूटनीति का सार तो यही है.

 

क्यों किया प्रहार
मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में जाने वाले हैं. इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिलेंगे. यहां भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का मुद्दा उठेगा. मोदी ने अप्रैल में फ्रांस यात्रा के दौरान भी कहा था कि सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट भारत का हक है.

Advertisement
Advertisement