टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर्स से अपना रिश्ता तोड़ लिया है. अब वह आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि धोनी आम्रपाली से अलग कब हुए? खबरों की मानें तो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ना केवल आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर थे बल्कि उसकी एक कंपनी में पार्टनर भी थे.
अनिल शर्मा ने की करार खत्म होने की पुष्टिIt was not proper that his name (MS Dhoni) be dragged into this: Anil Sharma,CMD,Amrapali Group on MS Dhoni contract pic.twitter.com/mhsoFJhDfA
— ANI (@ANI_news) April 15, 2016
सोशल मीडिया पर धोनी के खिलाफ मुहिम
गौरतलब है कि तय समय पर आम्रपाली से फ्लैट नहीं मिलने पर निवेशकों ने सोशल मीडिया पर धोनी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी. लोगों ने आम्रपाली पर मनमानी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद धोनी ने बिल्डर से बात करने का भरोसा दिया था. हालांकि आम्रपाली ग्रुप ने माना था कि कुछ वजहों से प्रोजेक्ट्स में देरी हुई लेकिन जल्द ही लोगों को उनका घर मिल जाएगा और काम बहुत तेजी से चल रहा है.