महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्त और झारखंड के रणजी क्रिकेटर संतोष लाल की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. संतोष ने ही धोनी को 'हेलीकॉप्टर शॉट' सिखाने में मदद की थी.
EXCLUSIVE: बीमार दोस्त के लिए जब 'श्रीकृष्ण' बन गए धोनी
संतोष लाल का इलाज दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था. संतोष के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उनकी मौत पैन्क्रियाज में इन्फेक्शन की वजह से हुई. डॉक्टरों की हरसंभव कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्हें सोमवार को एयर एंबुलेंस से रांची से दिल्ली लाया गया था.
महेंद्र सिंह धोनी और संतोष लाल ने करियर के शुरुआती दौर में साथ-साथ क्रिकेट खेला था. दोनों ने कुछ समय तक साथ पढ़ाई भी की थी. अपने अजीज दोस्त के इलाज का पूरा खर्च धोनी ही उठा रहे थे.