केंद्रीय सूचना-प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल और एमटीएनएल की इमारतों में लगी आग मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल अपने सभी दफ्तरों में अग्निशमन के उचित नियामकों का गठन करें.
Govt of India: Union Minister RS Prasad has ordered a high-level inquiry by BSNL/MTNL in relation to the fire incidents. He has also ordered that BSNL & MTNL should conduct fresh Fire and Safety audit of each of their buildings/installations in a time bound manner.(2/2)(file pic) pic.twitter.com/FC2mGnw78g
— ANI (@ANI) July 23, 2019
दरअसल सोमवार को बांद्रा के एमटीएनएल बिल्डिंग और कोलकाता के साल्ट लेक स्थित बीएसएनएल बिल्डिंग में आग लग गई थी. मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को लगी आग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 14 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बचाया. हालांकि एक दमकल कर्मी की धुएं में दम घुटने से तबीयत बिगड़ गई थी.
एमटीएनएल टेलीफोन एक्सचेंज भीड़भाड़ वाली व्यस्त एस.वी. रोड पर है. हादसे वाली जगह पर पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया था. पिछले दो दिनों में शहर में आगजनी की यह दूसरी घटना थी.
उधर लगभग एक हफ्ते पहले भी सेंट्रल कोलकाता होलसेल मार्केट की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. आग नंदराम मार्केट की 9वीं मंजिल पर लगी. छह फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. इसी मार्केट में लगभग एक दशक पहले भी बड़ी आग लगी थी. इसके बाद बिल्डिंग की मरम्मत के बाद दोबारा बिजनेस प्रतिष्ठानों के लिए खोल दिया गया था.