सरकारी टेलीकॉम कंपनियों ने बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए रोमिंग को फ्री करने का फैसला किया है. गणतंत्र दिवस पर इस आशय की घोषणा होगी. टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल इस सेवा की घोषणा करेंगे.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि एमटीएनएल (MTNL) अपने ग्राहकों के लिए दिल्ली और मुंबई में रोमिंग को फ्री करने जा रहा है. उन्हें यहां इनकमिंग कॉल के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. इसी तरह बीएसएनएल भी अपने ग्राहकों के लिए फ्री रोमिंग की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन उन्हें इस सेवा के लिए हर दिन महज एक रुपये का शुल्क देना होगा.
यह सेवा 26 जनवरी से शुरू होगी. इस तरह के फ्री रोमिंग की घोषणा प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं, लेकिन उनमें हर दिन कम से कम पांच रुपये की फीस है. उन्हें उस पर रोमिंग चार्ज नहीं देना होता है.
एमटीएनएल की सेवा सिर्फ मुंबई और दिल्ली में है, जबकि बीएसएनएल की सेवा मुंबई व दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में है. अब एमटीएनएल दिल्ली के ग्राहक को मुंबई में किसी तरह के रोमिंग शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा, जबकि मुंबई के ग्राहक को दिल्ली में कोई भी रोमिंग शुल्क नहीं देना होगा, चाहे कॉल किसी भी नेटवर्क से क्यों न हो.
बीएसएनएल के देशभर में 9.78 करोड़ उपभोक्ता हैं, जबकि एमटीएनएल के 35.75 लाख. गौरतलब है कि ग्राहकों के लिए लुभावनी स्कीम लेकर आई ये दोनों ही कंपनियां घाटे में हैं.