मुंबई मेट्रो को शुरू हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और इसकी कमियां सामने आने लगी हैं. बुधवार को मुंबई में बारिश के चलते मेट्रो की छत से पानी टपकने लगा था.
पानी टपकने का वीडियो सामने आने के बाद इस बारे में लोगों को पता चला. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है.
लेकिन मामला यहीं नहीं थमा. अब पानी टपकने की तस्वीरों पर क्रिएटिव लोगों ने फोटो एडिटिंग के जरिए तंज कसना भी शुरू कर दिया है. ये तस्वीरें फेसबुक ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस पूरे वाक्ये से मुंबई मेट्रो को काफी किरकिरी झेलनी पड़ रही है.
Why Mumbai Metro is better than Delhi Metro.? (Via : @BolshoyBooze ) pic.twitter.com/hlMD3onPx8
— TweetErrant (@TweetErrant) July 2, 2014