आम आदमी पार्टी 'आप' के नेता अरविंद केजरीवाल के गले में मफलर लगाने पर भले ही बहुत से लोगों ने उनका मजाक बनाया हो, लेकिन आप के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशलमीडिया पर ‘मफलरमैन’ अभियान से पार्टी का चेहरा खिल गया है. क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उसका चंदा बढ़ गया है.
यह अभियान सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से चला और पिछले 11 दिनों से धूम मचा रहा है. अभियान के प्रेरणा केंद्र अरविंद केजरीवाल हैं जो पिछले साल चुनाव प्रचार अभियान के दौरान और बाद में 49 दिनों की सरकार में मुख्यमंत्री रहने के दौरान मफलर में नजर आते थे. केजरीवाल की ‘आम आदमी’ की यह वेशभूषा उनकी पहचान बन गयी, लेकिन उनका खूब मजाक भी बनाया गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि आप नेता को गले में संक्रमण है इसलिए वे अपने कान और गले को मफलर से ढककर रखना पसंद करते रहे हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार प्रारंभ में मुंबई के एक कार्यकर्ता ने यह विचार रखा. एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, ‘हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से इस अभियान के प्रति ऐसा उत्साहजनक जवाब मिला कि यह तुरंत हिट हो गया. उसके बाद लंदन के एक कार्यकर्ता ने तस्वीर बनायी जिससे यह अभियान मशहूर हो गया.’ उन्होंने कहा, ‘दुनियाभर से कार्यकर्ताओं ने पहले तीन दिनों में ट्वीट किया और उसके बाद यह ट्रेंड चल पड़ा.’ पार्टी के लिए चंदा जुटाने वाले अरविंद झा ने कहा, ‘चंदा देने के बाद लोग संदेश लिख रहे हैं कि वे मफलरमैन और उनकी स्वच्छ राजनीति को धन दे रहे हैं.’
-इनपुट भाषा से