scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में PDP-बीजेपी की सरकार, CM सईद के साथ 24 मंत्रियों ने ली शपथ

जम्मू-कश्मीर के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा. ऐतिहासिक इस मायने में कि मुफ्ती मोहम्मद सईद दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें, वहीं 49 दिनों के राष्ट्रपति शासन के बाद राज्य में पहली बार बीजेपी की सत्ता में भागीदारी हुई. सईद ने प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जबकि बीजेपी के निर्मल सिंह ने भी मंत्रीपद की शपथ ली, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

Advertisement
X
सीएम पद की शपथ लेते मुफ्ती मोहम्मद सईद
सीएम पद की शपथ लेते मुफ्ती मोहम्मद सईद

जम्मू-कश्मीर के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा. ऐतिहासिक इस मायने में कि मुफ्ती मोहम्मद सईद दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें, वहीं 49 दिनों के राष्ट्रपति शासन के बाद राज्य में पहली बार बीजेपी की सत्ता में भागीदारी हुई. सईद ने प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जबकि बीजेपी के निर्मल सिंह ने भी मंत्रीपद की शपथ ली, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

Advertisement

पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद 2002 में पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में तीन साल तक मुख्यमंत्री रहे थे. बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री पद को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को गठबंधन की शर्त के अनुसार सौंपा था. इस बार सईद छह वर्षो तक मुख्यमंत्री रहेंगे, जबकि बीजेपी के निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार की सुबह जम्मू पहुंचे. समारोह का आयोजन जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में किया गया और कार्यक्रम समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू हुआ.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ ही पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहीं.

मंत्री पद की शपथ
बीजेपी के निर्मल सिंह ने सीएम सईद के साथ मंत्री के तौर पर शपथ ली. वह बीजेपी की ओर से मंत्री बनने वाले पहले विधायक बनें. उनके साथ अब्दुल रहमान भट्ट, चंद्र प्रकाश, जावेद मुस्तफा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले लाल सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद 2003 में पीडीपी से जुड़े अब्दुल हक खान ने शपथ ग्रहण किया. वह गरीबों के वकील के तौर पर भी जाने जाते हैं.

Advertisement

कभी अलगाववाद का नारा बुलंद कर चुके सज्जाद गनी लोन ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख हैं. पीडीपी और बीजेपी की ओर से 12-12 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

कैबिनेट मंत्रियों की सूची-
डॉ. निर्मल सिंह- बीजेपी
अब्दुल रहमान भट्ट वीरी- पीडीपी
डॉ. हसीब ड्राबू- पीडीपी
चौधरी सुखनंदन- बीजेपी
बाली भगत- बीजेपी
बशरत बुखारी- पीडीपी
गुलाम नबी लोन- पीडीपी
चौधरी जुल्फीकार- पीडीपी
लाल सिंह- बीजेपी
सैयद अलताफ बुखारी- पीडीपी
प्रकाश गंगा- बीजेपी
सज्जाद लोन- पीपुल कॉन्फ्रेंस
जावेद मुस्तफा मीर- पीडीपी
चंद्रप्रकाश- बीजेपी

राज्य मंत्रियों की सूची-
रजा अंसारी- पीडीपी
नईम अख्तर- पीडीपी
ड्रोज- आईएनडी
अब्दुल मजीद- पीडीपी
सुनील कुमार शर्मा- बीजेपी
मोहम्मद अशरफ मीर- पीडीपी
अब्दुल गनी कोहली- बीजेपी
प्रिया सेठी- बीजेपी
पवन गुप्ता- निर्दलीय
असिया नकाश- पीडीपी

Advertisement
Advertisement