scorecardresearch
 

आज से खुल रहा है राष्‍ट्रपति भवन का मुगल गार्डन

फूलों की खुशबू आपको मदमस्त कर देती है तो मुगल गार्डेन एक बार फिर तैयार है आपकी मेजबानी को. मुगल गार्डेन शनिवार को फिर खुल रहा है आम लोगों के लिए.

Advertisement
X

अगर आप शौकीन हैं फूलों के, फूलों की खुशबू आपको मदमस्त कर देती है तो मुगल गार्डेन एक बार फिर तैयार है आपकी मेजबानी को. मुगल गार्डेन शनिवार को फिर खुल रहा है आम लोगों के लिए.

हफ्तेभर की टेंशन को अगर फुर्र से उड़ा देने की ख्वाहिश आपके मन में हो तो ये खबर आपके लिए है. एक बार फिर आपकी मेजबानी को तैयार है राष्ट्रपति भवन की शान मुगल गार्डेन. मुगल गार्डेन शनिवार से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है.

हालांकि साफ-सफाई के लिए हर सोमवार को इसे बंद रखा जाएगा. 15 एकड़ में फैले मुगल गार्डेन को ब्रिटिश आर्किटेक्ट एडविन लुटियन ने डिजाइन किया था. आपको रंग-बिरंगे फूलों की इतनी खूबसूरत किस्मों के दीदार का ऐसा मौका फिर सालभर बाद ही मिलेगा.

सो चले आईये मुगल गार्डेन क्योंकि आम लोगों के लिए ये सिर्फ 10 मार्च तक ही खुला रहेगा. वीआईपी इलाका होने के चलते यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं. लोगों को मोबाइल, ब्रीफकेस, कैमरा जैसी चीजे ले जाने पर रोक होगी.

Advertisement
Advertisement