मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम के बजाय अपनी कथनी और करनी का नमक-मिर्च लगाने वाले समाजवादी पार्टी के दिग्गजों में अब एक और नाम जुड़ गया है. यूपी के खेल मंत्री नारद राय ने कहा है कि मौत सिर्फ राहत शिविरों में ही नहीं, कहीं भी हो सकती है...महलों में भी.
खेलमंत्री ने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि जो कैंप में रह रहा है, वही मर रहा है. महलों में रहने वाले लोग भी तो मरा करते हैं. यदि राहत शिविरों में मौत हो रही है, तो इसमें इतना हो हल्ला मचाने की क्या जरूरत है. मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों पर अपना तीर छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी पर भी नारद राय बरसे. उन्होंने पार्टी की बढ़ रही लोकप्रियता को लेकर कहा कि पहले खुद को दिल्ली में वो साबित करे. जल्द ही पार्टी को वहां जूते पड़ेंगे.