मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की. पीएम ने इन हिंसा की निंदा की है और दंगों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है.
प्रधानमंत्री ने अखिलेश यादव से मुजफ्फरनगर जिले और आसपास के दंगा प्रभावित इलाकों में शांति बहाल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जाना.
मनमोहन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र राज्य सरकार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा.
गौरतलब है कि 27 अगस्त को छेड़छाड़ की एक घटना के बाद से ही मुजफ्फरनगर में विवाद शुरू हो गया. दो गुटों में शुरू हुई झड़प की चिंगारी, बर्बादी और तबाही की ऐसी आग में बदली कि मुजफ्फरनगर जिले और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हिंसक घटनाएं हुईं. इन वारदातों में अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि सेना के बुलाए जाने के बाद हालात पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है.