scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री के जापान प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हुए अंबानी

दुनिया के सबसे अमीर ऊर्जा कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हुए.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

दुनिया के सबसे अमीर ऊर्जा कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हुए.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि अंबानी मोदी की भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर की पहली महत्वपूर्ण द्विपक्षीय यात्रा के दौरान उनके साथ जाने वाले उद्योगपतियों के समूह में शामिल होने वाले थे लेकिन उन्होंने इस संबंध में अपनी असमर्थता जताई.

हालांकि, सूत्रों ने इसकी कोई वजह नहीं बताई वहीं, आरआईएल के प्रवक्ता ने भी इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की.

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी, भारती इंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल, एस्सार समूह के प्रमुख शशि रुईया, विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी और आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर उन उद्योगपतियों में शामिल हैं जो 1 सितंबर को होने वाली भारत-जापान व्यावसायी मंच में भागीदारी करने तोक्यो जाएंगे. इस मंच के सह अध्यक्ष भारत फोर्ज के अध्यक्ष बाबा कल्याणी हैं.

व्यावसायी शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों में मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव, बायोकॉन की किरण मजुमदार शॉ और ओएनजीसी के सीएमडी दिनेश के सर्राफ शामिल हैं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि मोदी आज क्योतो पहुंचे हैं लेकिन शिष्टमंडल के सदस्य कल दोपहर तक टोक्यो पहुंचेंगे.

Advertisement
Advertisement