फोर्ब्स की सूची में कुल 32 अरब डॉलर की हैसियत के साथ मुकेश अंबानी सबसे धनी भारतीय बन गए हैं. फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी वार्षिक धनी लोगों की सूची में मुकेश अंबानी स्टील निर्माता लक्ष्मी मित्तल और अपने छोटे भाई अनिल अंबानी से काफी आगे हैं. सूची में 30 अरब डॉलर के साथ लक्ष्मी मित्तल दूसरे नंबर पर जबकि 17.5 अरब डॉलर के साथ अनिल अंबानी तीसरे पायदान पर हैं.
जीडीपी का एक चौथाई संपत्ति है 100 लोगों के पास
विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी और इस्सार ग्रुप के शशि एवं रवि रुईया क्रमश: 14.9 अरब डॉलर एवं 13.6 अरब डॉलर के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. पत्रिका के अनुसार भारत के 100 अरबपतियों की कुल संपत्ति 276 अरब डॉलर है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का एक चौथाई के बराबर है.