scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी की बेटी ने अमेरिकी कंपनी में कर ली नौकरी

रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अमेरिकी कंसल्टिंग कंपनी मेकिन्जी में कंसल्टेंट बन गई हैं. समझा जाता है कि वह अपने पिता की कंपनी रिलायंस में काम करने के पहले अभ्यास कर लेना चाहती हैं, ताकि उन्हें बड़े बिजनेस के गुर समझ में आ जाएं. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement
X
अपने पिता मुकेश अंबानी से साथ ईशा
अपने पिता मुकेश अंबानी से साथ ईशा

रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अमेरिकी कंसल्टिंग कंपनी मेकिन्जी में कंसल्टेंट बन गई हैं. वह अपने पिता की कंपनी रिलायंस में काम करने के पहले अभ्यास कर लेना चाहती हैं, ताकि उन्हें बड़े बिजनेस के गुर समझ में आ जाएं. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement

22 वर्षीया ईशा ने अमेरिकी की येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है. उन्होंने अपने पिता के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना मीटिंग में भाग लिया था. उनकी रुचि कंपनी के पर्यावरण से जुड़े पहलुओं में ज्यादा है. समझा जाता है कि वह बाद में कंपनी के रिटेल बिजनेस को देखेंगी.

ईशा के जुड़वें भाई आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. पिछले साल भारत लौटकर उन्होंने अपने पारिवारिक कारोबार में हाथ बंटाना शुरू किया. अब वह रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी 'रिलायंस जियो' से जुड़े हुए हैं. समझा जा रहा है कि ईशा भी अब आकाश की ही राह पर आगे बढ़ रही हैं. दरअसल अब मुकेश अंबानी रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस को बढ़ावा दे रहे हैं. आने वाले दिनों में ईशा भी बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं.

आम तौर पर बड़े कारोबारियों के बच्चे पहले दूसरी कंपनियों में काम करते हैं और फिर कुछ सीखकर अपने मां-बाप की कंपनी में शुरुआत करते हैं.

Advertisement
Advertisement