scorecardresearch
 

मुख्तार अब्बास नकवी बोले- मनमोहन शरीफ आदमी, उन्होंने बोला नहीं उनसे बुलवाया गया है

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा भारत और चीन के मसले पर बयान दिया गया है. अब भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर पलटवार कर रही है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी

Advertisement

  • मनमोहन के बयान पर बीजेपी का हमला जारी
  • मुख्तार अब्बास नकवी ने किया पलटवार
भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, इस बीच देश में राजनीति लगातार जारी है. सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गलवान घटना पर बयान जारी कर सरकार को घेरा, तो भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई. अब बीजेपी की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह शरीफ व्यक्ति हैं, उन्होंने बोला नहीं उनसे बुलवाया गया है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले दिनों में राहुल गांधी की ओर से अमर्यादित बयान दिए गए हैं, जिसके बाद अब मनमोहन सिंह का बयान सामने आया है. जो लोग राहुल गांधी को लिखकर देते हैं, उन्होंने ही मनमोहन सिंह को लिखकर दिया है.

बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी अभी भी राजनीति में कमजोर हैं, उन्हें राजनीति के स्कूल में भेजना चाहिए. उनपर ज्ञान की जगह अज्ञानता हावी है.

Advertisement

मनमोहन सिंह बोले- पूरे राष्ट्र को एकजुट होकर चीन को जवाब देना चाहिए

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच काफी लंबे वक्त से विवाद जारी है, बीते 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच भिड़ंत हो गई थी. जिसमें भारत के बीस जवान शहीद हो गए थे.

सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बयान जारी किया, उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. मनमोहन सिंह ने कहा कि 'आज हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर खड़े हैं. हमारी सरकार के निर्णय व सरकार द्वारा उठाए गए कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आकलन कैसे करें. जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके कंधों पर कर्तव्य का गहन दायित्व है. हमारे प्रजातंत्र में यह दायित्व देश के प्रधानमंत्री का है.'

मनमोहन के बयान को हथियार बनाकर राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. राहुल गांधी ने लिखा कि देश की भलाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह माननी चाहिए.

Advertisement
Advertisement