'विकासकाले, विशाल बुद्धि'. जी हां मुख्तार अब्बास नकवी ने इन्हीं शब्दों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब दिया है. नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की ताजपोशी पर कहा था, 'विनाशकाले, विपरीत बुद्धि'.
मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को ट्वीट के जरिए विरोधियों पर हमला बोला. उन्होंने मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा को लेकर अखिलेश यादव की सरकार पर भी निशाना साधा. नकवी ने लिखा कि मुजफ्फरनगर के सांप्रदायिक दंगों पर 'सेकुलर टूरिज्म' शुरू हो गया है. याद रहे कि रविवार को ही अखिलेश यादव हिंसा प्रभावित जगहों का दौरा करने पहुंचे. इसके अलावा सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी वहां जाएंगे, जबकि इससे पहले बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को यूपी के बॉर्डर पर ही रोक दिया गया था और हिंसा प्रभावित इलाके में प्रवेश नहीं करने दिया था.
पढ़ें- मोदी को पीएम प्रत्याशी बनाए जाने पर नीतीश का वार
रविवार को मुख्तार अब्बास ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जवाब दिया और लिखा कि यह 'विकासकाले, विशाल बुद्धि' है, न कि 'विनाश काले, विपरीत बुद्धि'. नीतीश ने शनिवार को कहा था, 'बीजेपी की इस हवा में कोई दम नहीं है. बीजेपी अपने ही घर में मस्त है. इस दावे में कोई दम नहीं है की जनता उसके साथ है. असल में जनता कहीं और है और बीजेपी कहीं और.'