कानपुर लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से बसपा प्रत्याशी एवं बाहुबली मुख्तार अंसारी को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गाजीपुर से कानपुर जेल लाया गया था और अब उन्हें शासन के आदेश के बाद फिर गाजीपुर जेल भेज दिया गया है.
कानपुर जेल के अधीक्षक एसएम रिजवी ने बताया कि अंसारी को मंगलवार की रात बारह बजे पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा में ट्रेन से गाजीपुर जेल भेज दिया गया. वह कानपुर जेल में करीब 27 दिन रहे. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के दौरान वह कानपुर जेल में ही रहे.
अंसारी को चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछले माह नौ अप्रैल को गाजीपुर जेल से कानपुर जेल भेजा गया था. अंसारी बसपा के वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी हैं. आयोग को शिकायतें मिली थी कि वह गाजीपुर जेल से अपने चुनाव का संचालन कर रहे हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं.
वाराणसी लोकसभा सीट पर अंसारी का मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से है.