scorecardresearch
 

बीजेपी का पलटवार- कांग्रेस करप्शन के साथ, कोर्ट में रखे अपनी बात

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेराल्ड केस में कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया. बीजेपी उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस करप्शन की लड़ाई लड़ रही है और उसे हेराल्ड केस का राजनीतिकरण करने के बजाए कोर्ट में जवाब देना चाहिए.

Advertisement
X
बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी

नेशनल हेराल्ड केस में शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सोनिया और राहुल की पेशी के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके बाद बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया.

Advertisement

बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस करप्शन की लड़ाई लड़ रही है और उसे हेराल्ड केस का राजनीतिकरण करने की बजाए कोर्ट में जवाब देना चाहिए.

 

अदालत तय करेगी गुनाहगार कौन
नकवी ने कहा कि हमारे कांग्रेस मुक्त भारत कहने का मतलब भ्रष्टाचार मुक्त भारत है.

राजनीतिक साजिश का आरोप लगाने की जगह आरोपियों को अदालत का सामना करना चाहिए. अदालत तय करेगी कि हेराल्ड मामले में गुनाहगार कौन है.

हेराल्ड केस को राजनीतिक बदला कहना गलत
नेशनल हेराल्ड केस को राजनीतिक बदला कहना गलत है. इस मामले में अदालत का फैसला आना बाकी है. केंद्र सरकार इस मामले में शामिल नहीं है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस 19 दिसंबर के इंतजार में ही संसद नहीं चलने दे रही थी. इस मामले में कांग्रेस ऐसे पेश आ रही है, मानो आजादी की जंग चल रही हो.

Advertisement

पूरा देश कांग्रेस पार्टी को जानता है
कांग्रेस को भ्रष्टाचार के साथ खड़ी पार्टी बताते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कोर्ट की लड़ाई कोर्ट में लड़िए. पूरा देश आपके परिवार की विरासत और उसकी सियासत को जानता है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा, 'कुछ लोगों को रोज सुबह उठते ही एक बार पीएमओ चालीसा, मोदी चालीसा पढ़ने की आदत है और जब वो ऐसा नहीं कर लेते, उनका हाजमा ठीक नहीं होता.'

सुरक्षा कारणों से मिला स्वामी को सरकारी बंगला
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को अदालत में खींचने वाले सुब्रमण्यम स्वामी को सरकारी बंगला दिए जाने की खबर पर नकवी ने कहा, 'रॉबर्ट वाड्रा को किसने बंगला दिया था. कांग्रेस को होमवर्क करने की जरूरत है. सुरक्षा कारणों से कई लोगों को सरकारी मकान मिलते हैं.'

 

Advertisement
Advertisement