पश्चिम बंगाल के नेता मुकुल रॉय ने मुक्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है. रॉय ने अपनी याचिका में कहा है कि जांच एजेंसीयों ने उन्हें अलर्ट करते हुए बताया है कि उनका फोन टेप किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के नेता मुकुल रॉय ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि ममता बनर्जी उनके फोन टेप करवा रही हैं.
पश्चिम बंगाल में कुछ ही वक्त पहले बीजेपी में शामिल हुए नेता मुकुल रॉय ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर कर अपने 4 मोबाइल नंबरों को टेप किए जाने का दावा किया है. दिल्ली हाइकोर्ट इस याचिका पर 24 नवंबर को सुनवाई करेगी.
कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद खासमखास माने जाने वाले मुकुल रॉय ने अब उन्हीं पर टैपिंग का आरोप लगाकर सबको चौंका दिया है. याचिका में कुछ दस्तावेज पेश कर उन्होंने ये भी तर्क दिया गया है कि उन्हें पुलिस, अपने आईपीएस दोस्तों और कुछ जांच एजेंसियों में अपने सूत्रों से पता चला है कि उनका फोन टेप हो रहा है. याचिका में कहा गया है कि उनके पास 4 फोन नंबर हैं और सभी टेप किए जा रहे हैं. ऐसे में उनका फोन पर बात करना बेहद मुश्किल हो गया है. मजबूरन उन्हें वॉट्सऐप कॉलिंग कर बात करनी पड़ रही है.
बता दें कि मुकुल रॉय ने हाल ही में ही बीजेपी जॉइन की है. दिलचस्प ये भी है कि इससे पहले ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर भी अपना फोन टेप करवाने का आरोप लगा चुकी है. रॉय ने कोर्ट से मामले की किसी सेंट्रल एजेंसी से जांच करवाने की गुजारिश की है. मुकुल रॉय का ये भी कहना है कि उन्हें पश्चिम बंगाल की जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है और राज्य सरकार जांच को प्रभावित कर सकती है.