scorecardresearch
 

शारदा चिटफंड घोटाला: CBI के सामने पेश हुए TMC सांसद मुकुल रॉय

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय शुक्रवार को शारदा घोटाला मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश हुए.

Advertisement
X

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय शुक्रवार को शारदा घोटाला मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश हुए. रॉय ने सीजीओ परिसर स्थित सीबीआई के कार्यालय में दाखिल होने के दौरान कहा, 'मैं यहां सीबीआई के साथ सहयोग करने के लिए हूं.'

Advertisement

सीबीआई ने 12 जनवरी को रॉय को सम्मन जारी किया था और वह दो बार सीबीआई के सामने आने से बच गए थे. रॉय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी सहयोगी माने जाते हैं. उन्हें सम्मन जारी करने के बाद रॉय बार-बार दिल्ली का दौरा कर रहे थे.

उन्होंने दोहराया कि किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. तृणमूल से राज्यसभा सांसद रॉय ने कहा कि वह जांच में सीबीआई का सहयोग करेंगे.

राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा सहित तृणमूल के चार नेता जेल में हैं, जबकि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने पार्टी के अन्य सांसदों और विधायकों से पूछताछ की है.
- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement