तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता मुकुल रॉय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का दावा किया है. रॉय और बंगाल के प्रभावशाली मुस्लिम नेता इब्राहिम सिद्दीकी की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रॉय ने PM से मुलाकात का दावा किया है, वहीं ममता बनर्जी के अल्पसंख्यकों के प्रति रवैये की आलोचना भी की है. रॉय ने वीडियो में ममता के तानाशाही रवैये की भी खूब आलोचना की है.
गौरतलब है कि रॉय पिछले कुछ दिनों से पार्टी के खिलाफ खुलकर बयान दे रहे हैं. पार्टी ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने से इनकार नहीं किया. तृणमूल कांग्रेस के एक शीर्ष नेता ने कहा कि मामले से गंभीरता से निपटा जा रहा है. विशेष रूप यह पूछे जाने पर कि एक समय ममता बनर्जी के शक्तिशाली सहयोगी रहे राय को उनकी टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वह बहुत आगे जा रहे हैं.’
रॉय ने दावा किया है कि वह कांग्रेस से भी संपर्क में हैं. रॉय के अनुसार कांग्रेस नेता अहमद पटेल से उनकी बात हो रही है. TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन से कहा है कि वह राय द्वारा समय समय पर की गई टिप्पणियों का एक डोजियर तैयार करें. उम्मीद है कि डेरेक रिपोर्ट कुछ दिनों में सौंप देंगे.
इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के सदस्यों में शामिल पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘हम पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.’ उन्होंने बीरभूम जिले के सूरी में एक कार्यक्रम में कहा, ‘यदि पार्टी का कोई कार्यकर्ता घर में बैठकर युद्ध की घोषणा करता है तो उससे पार्टी का नुकसान नहीं होगा. लोगों को पूरे मामले की जानकारी है. वे इस पर निर्णय करेंगे.'