scorecardresearch
 

कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं मुकुल रॉय, राहुल गांधी से हुई मुलाकात: अधीर चौधरी

तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है और दिल्ली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने ऐसा दावा किया है.

Advertisement
X
मुकुल रॉय (फाइल फोटो)
मुकुल रॉय (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है और दिल्ली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने ऐसा दावा किया है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ मुकुल रॉय के संबंध बिगड़ने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे कांग्रेस में जा सकते हैं.

अधीर चौधरी ने कहा, ‘मुकुल रॉय ने हमसे अपनी इच्छा का इजहार किया है कि वह कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. पार्टी में शामिल होने की उनकी अपील आलाकमान के सामने लंबित है, जो इसपर गौर कर रहा है और इसपर अंतिम फैसला करेगा.’

मुकुल रॉय ने न तो दावे का खंडन किया है और न ही इसे स्वीकार किया है. संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा, ‘अब तक मैं तृणमूल कांग्रेस का सदस्य हूं. इस मामले पर टिप्पणी करने का यह सही समय नहीं है. मुझे जो भी कहना है वो मैं सही समय पर बोलूंगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कई अन्य पार्टियां मेरे संपर्क में हैं, लेकिन मैं अब भी तृणमूल कांग्रेस का सदस्य हूं.’ प्रदेश कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने भी कहा कि मुकुल रॉय की प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ दो बैठकें हुई थीं. दोनों बैठकें दिल्ली और कोलकाता में हुईं.

मुकुल रॉय कभी तृणमूल में वरिष्ठता क्रम में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन सारदा घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद से पार्टी के खिलाफ कई अवसरों पर बोलने के बाद पार्टी नेतृत्व ने उन्हें दरकिनार कर दिया और उनकी ढेर सारी शक्तियां छीन ली गईं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement