scorecardresearch
 

मुकुल संगमा फिर बने मेघालय के मुख्यमंत्री

मेघायल में कांग्रेस नेता मुकुल मंडा संगमा ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल आर. एस. मूशाहरी ने राजभवन में आयोजित समारोह में 47 वर्षीय संगमा को शपथ दिलाई. संगमा इस सप्ताह के आखिर तक अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे.

Advertisement
X

मेघायल में कांग्रेस नेता मुकुल मंडा संगमा ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल आर. एस. मूशाहरी ने राजभवन में आयोजित समारोह में 47 वर्षीय संगमा को शपथ दिलाई. संगमा इस सप्ताह के आखिर तक अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे.

Advertisement

संगमा ने कहा, ‘मुझे मैडम (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी) ने अकेले ही शपथ लेने के लिए कहा. पार्टी हाईकमान के साथ विचार-विमर्श के बाद मैं अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करूंगा.’

मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को सबसे अधिक 29 सीटें मिलीं हैं, जो बहुमत से केवल दो सीट कम है. राज्य में पार्टी की जीत का श्रेय संगमा को दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement