2 जी स्पेक्ट्रम मामले पर संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग पर विपक्ष पूरी तरह से अड़ा हुआ है. शीत सत्र में अबतक सदन की कार्यवाही गतिरोध की वजह से शुरू नहीं हो पाई है.
आज इसी मांग पर समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव सदन में ही धरने पर बैठ गए. मुलायम समेत पूरा विपक्ष मामले इस की जांच जेपीसी से करवाने की मांग कर रहा है जबकि सरकार इसकी जांच पीएसी से करवाना चाहती है.
आरोप है कि सरकार ने टू जी स्पेक्ट्रम औने-पौने दाम पर निजी कंपनियों को लुटा दिए जिससे सरकारी खजाने को करीब एक लाख सत्तर हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ.
संसद के दोनों सदन में 2 जी स्पेक्ट्रम पर हंगामें के बाद दोनों सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.