scorecardresearch
 

चीन की घुसपैठ को लेकर मुलायम का केंद्र पर हमला

समाजवादी पार्टी के मुखिया और भूतपूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने यूपीए सरकार पर एक बार फिर सख्‍त टिप्पणी की है. उन्‍होंने कहा है कि जो सरकार देश की हिफाजत नहीं कर सकती उसकी कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
मुलायम
मुलायम

समाजवादी पार्टी के मुखिया और भूतपूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने यूपीए सरकार पर एक बार फिर सख्‍त टिप्पणी की है. उन्‍होंने कहा है कि जो सरकार देश की हिफाजत नहीं कर सकती उसकी कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने फिर कहा कि अगले चुनाव के बाद में समाजवादी पार्टी की केंद्र में अहम भूमिका होगी. उन्होंने मंहगाई को मुद्दा बनाकर भी केंद्र पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई इतनी बढ़ जाती है कि आम आदमी का जीना दूभर हो जाता है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है.'

मुलायम ने कहा कि देश में चीनी और गेहूं का पर्याप्त भंडार है फिर भी ये चीज़ें महंगी हैं और गरीब भूखा सो रहा है. लखनऊ में वकीलों के एक कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने कहा,  'इस सरकार की विदेश नीति बेअसर हो चुकी है, तभी तो भारत के ऊपर चीन की टेढ़ी निगाह है. वो हमारी सरहद में 10 किलोमीटर तक घुस आया है. ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बना रहा है. '

Advertisement

गौरतलब है कि उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की पलटन क्षमता वाली एक टुकड़ी 15 अप्रैल की रात भारतीय सरजमीं में 10 किलोमीटर अंदर डीबीओ सेक्टर स्थित बरथे में घुस गई और एक तंबू लगाकर वहां एक चौकी स्थापित कर दी है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर तीसरे मोर्चे का राग अलापते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा इसीलिए पार्टी की भूमिका खासी महत्वपूर्ण होगी.

Advertisement
Advertisement