scorecardresearch
 

गैर जिम्मेदाराना बयानों के लिए मुलायम को हो सकता है नुकसान: शाही इमाम

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुलायम सिंह यादव को चेताया है कि उनके गैर जिम्मेदाराना बयान लोकसभा में उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. मुलायम ने हाल ही में कहा था कि मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में कोई पीड़ित नहीं है, सब कांग्रेस और बीजेपी के लोग हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मुलायम सिंह यादव को चेताया है कि उनके गैर जिम्मेदाराना बयान लोकसभा में उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. मुलायम ने हाल ही में कहा था कि मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में कोई पीड़ित नहीं है, सब कांग्रेस और बीजेपी के लोग हैं.

Advertisement

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मुलायम बुधवार को सपा प्रमुख को आगाह किया है कि तथ्य को परखे बिना की गई टिप्पणियों से उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

बुखारी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खान ने मुलायम के सामने गलत तथ्य पेश किए और जिसके बाद मुलायम ने यह बयान दिया.

गुजरात से ज्यादा लोग मुजफ्फरनगर में हुए बेघर
उधर, दंगों पर ‘जस्टिस.. ए फार क्राई’ नामक फिल्म बना रहे फिल्मकार शोएब चौधरी ने कहा, 'मैंने गुजरात दंगों और मुजफ्फरनगर दंगों दोनों पर शोध किया है. मेरा मानना है कि गुजरात से ज्यादा लोग मुजफ्फरनगर में बेघर हुए हैं. नेताओं को दंगा पीड़ितों को आहत करने वाले बयानों से बचना चाहिए.'

गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा था, 'मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिये बनाये गये राहत शिविरों में अब कोई पीड़ित नहीं रह रहा है. आप चाहे पता लगा लें. ये वो लोग हैं जो षड्यंत्रकारी हैं. यह बीजेपी और कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है. बीजेपी और कांग्रेस के लोग रात में जाकर उनसे कहते हैं कि बैठे रहो, धरना दो.. लोकसभा चुनाव तक यह मुद्दा बनाए रखो.'

Advertisement
Advertisement