अयोध्या फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की टिप्पणी की आलोचना करते हुए पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा है कि वोटों के लिए अदालत की तौहीन कर रहे हैं सपा प्रमुख.
फैसले के बाद मुलायम ने कहा था कि देश के मुसलमान इस फैसले से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. अमर ने मुलायम सिंह पर टिप्पणी करते हुए अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘अचरज तो तब होता है, जब अयोध्या में तोड़फोड़ मचाने वाले सरगना साक्षी महाराज को राज्यसभा में, विहिप के विष्णु हरि डालमिया के फरजंद संजय डालमिया को राज्यसभा में, कल्याण सिंह के साहबजादे राजवीर सिंह को अपने मंत्रिमंडल में और स्वयं कल्याण सिंह को सपा अधिवेशन में शिरकत कराने वाले ‘मौलाना मुलायम’ मुस्लिम वोटों के लिए तौहीने अदालत करते नजर आते हैं.’
अमर के मुताबिक, अयोध्या फैसले के बाद दूरदर्शन देखते हुए एक बात अच्छी देखी. लालकृष्ण आडवाणी, मोहन भागवत, नरेंद्र मोदी, जफरयाब जिलानीजी और सुन्नी वक्फ बोर्ड के हाशिम अंसारी के बयान में चैन, अमन और शांति का माहौल बनाए रखने की बात दिखी. अमर ने कहा, पहली बार बाबरी के मसले पर मुकदमा लड़ने वाले दोनों पक्षों ने कोई भड़काऊ बयान न देकर सियासतदाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.