ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपना लिया है. मुलायम सिंह के मुताबिक चीन हमारा पानी रोक रहा है जबकि पाकिस्तान छोटे भाई के समान है.
मुलायम सिंह ने ये बातें मुरादाबाद मे बुधवार को एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह मे कहीं.
मुलायम सिंह ने अपने भाषण मे कहा, 'सीमा पर आज देश की क्या हालत है. चीन तो हमारा पुराना विरोधी है. वो पानी रोक रहा है. सीमा पर आगे बढ़ रहा है. जबकि पकिस्तान हमारा छोटा भाई है. छोटा भाई ऐसी हरकत नहीं करेगा. हमारी सत्ता और जनता जब जागरूक होगी. जब दोनों देशो की जनता अपनी आवाज एक साथ उठायेगी तो दोनों देशो मे भाईचारा, दोस्ती होगी. तब पूरे संसार मे कोई आवाज नहीं उठाएगा.'
इस दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव, कैबिनेट मंत्री आजम खान भी मौजूद थे.