इसे आप समाजवादी पार्टी की 'अमर-व्यथा' का साइड इफेक्ट कह सकते हैं. मुलायम सिंह के गांव सैफई में हर साल होने वाले उत्सव से अमर सिंह तो गायब हैं ही उनकी तस्वीर भी लापता है. हालांकि खबर यह भी है कि मुलायम सिंह ने खुद अमर सिंह से बात की है और उन्हें सैफई आने का न्योता दिया है.
गौरतलब है कि हर साल सैफई महोत्सव के आयोजन में अमर सिंह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यह उन्हीं का मैनेजमेंट होता है कि सैफई में बड़े-बड़े सितारे भी पहुंचते हैं. रविवार को उत्सव समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने उम्मीद जताई थी कि अमर सिंह सैफई पहुंचेंगे, लेकिन आज उन्होंने कहा कि अमर सिंह 24 जनवरी को सैफई पहुंचेंगे.
लगता है अमर हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बाद मुलायम नहीं पड़े हैं. सैफई महोत्सव आज शुरू हो रहा है और दो हफ्ते तक चलेगा.