समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामआसरे कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2014 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे और कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिये इस समय सपा उन्हें समर्थन दे रही है उसी तरह से लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी मुलायम को प्रधानमंत्री पद के लिये समर्थन कर सपा का कर्ज उतारे.
कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिये समाजवादी पार्टी ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया उसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को चाहिए कि वह समाजवादी पार्टी का कर्ज उतारें और मुलायम सिंह यादव को देश के अगले प्रधानमंत्री के लिये अपना समर्थन करे, क्योंकि कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी का समर्थन का कर्ज है.
उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की अन्य क्षेत्रीय दलों से बातचीत हो चुकी है और कुछ क्षेत्रीय दल मुलायम सिंह यादव को तीसरे मोर्चे का नेता मानने को तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस भी अपना कर्ज उतारे तो मुलायम को अगला प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से उब चुकी है इस लिये अब वह तीसरे मोर्चे की सरकार चाहती है.