scorecardresearch
 

मुलायम की खुफिया रिपोर्ट, नवंबर में चुनाव!

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मुलायम यादव तीसरे मोर्चे को साकार करने में जुटे हुए हैं. मुलायम सिंह ने कहा कि उन्‍हें यह जानकारी मिली है कि चुनाव नवंबर में हो सकते हैं. उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इसके लिए वह एकजुट होकर तैयारी में लग जाए.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मुलायम यादव तीसरे मोर्चे को साकार करने में जुटे हुए हैं. मुलायम सिंह ने कहा कि उन्‍हें यह गोपनीय जानकारी मिली है कि चुनाव नवंबर में हो सकते हैं. उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इसके लिए वह एकजुट होकर तैयारी में लग जाए.

उधर दक्षिण अफ्रीका की चार दिवसीय यात्रा से लौटते हुए अपने विशेष विमान पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया से कहा कि कहा है कि यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. प्रधानमंत्री ने मुलायम सिंह द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने की अटकलों को खारिज किए बिना कहा कि सरकार स्थिर है और वक्त से पहले चुनाव नहीं होंगे. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के कांग्रेस पर टिप्पणी के बाद सरकार के कार्यकाल पूरा करने पर संदेह जताया जा रहा था.

Advertisement

शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस से राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की. चीन में सत्ता की बागडोर में परिवर्तन के बाद राष्ट्रपति शी के साथ पहले आमने सामने की बैठक में सिंह ने नये नेतृत्व के साथ वार्ता एवं संवाद को बढावा देने और संबंधों को और उंचाई पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया.

पीएम ने कहा कि तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर बांधों के काम के आकलन के लिए चीन के साथ भारत संयुक्त तंत्र चाहता है.

मुलायम के बयानों पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने गुरुवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर पलटवार करते हुये कहा कि कांग्रेस पर ‘धोखेबाज और चालाक’ होने का आरोप लगाने वाले मुलायम सिंह ने संप्रग सरकार के रिपोर्ट कार्ड जारी होने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मंच साझा किया था.

Advertisement

मुलायम द्वारा भाजपा नेता आडवाणी की तारीफ किये जाने पर कांग्रेस ने ‘नेता जी’ से पूछा है कि वह सांप्रदायिक ताकतों के साथ हैं या धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ.

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा ‘ हम मुलायम के बयानों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. वह खुद ही बेहतर ढंग से समझा सकते हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने संप्रग सरकार के तीन साल के प्रदर्शन के रिपोर्ट कार्ड जारी होने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मंच साझा किया था.’

उन्होंने कहा, ‘अचानक से वह कांग्रेस और उसके नेताओं की आलोचना कर रहे हैं और आडवाणी की प्रशंसा कर रहे हैं. जबकि सच यह है कि आडवाणी और अन्य भाजपा नेताओं की बाबरी मस्जिद को तोड़ने और अहमदाबाद-गोधरा में सांप्रदायिक दंगो में भूमिका थी.’ यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में कहा था कि कांग्रेस ‘धोखेबाज और चालाक’ है.

वहीं केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, ‘जहां तक मुलायम सिंह का सवाल है, हम अपने सहयोगियों का सम्मान करते हैं. उन्हें खुद तय करना होगा कि वह सांप्रदायिक ताकतों के साथ हैं या धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ.’ तिवारी ने मुलायम के तीसरे मोर्चे के विचार को भी नकार दिया और इसे ‘स्थायी मृग मरीचिका’ करार दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि अभी तक संप्रग का सहयोग करने वाली सपा सहयोग जारी रखेगी और ‘तालमेल का वातावरण’ कायम रहेगा.

Advertisement
Advertisement