मुजफ्फरनगर दंगों और राहत कैंपों की हालत पर उठ रहे सवालों से मुलायम सिंह यादव नाराज हैं. गुस्सा ऐसा कि कभी साथी रहे लालू यादव को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने लालू पर कांग्रेस की चाटुकारिता करने का आरोप लगाया. इस बीच लालू यादव ने मुलायम सिंह को जवाब देते हुए कहा कि रात भर सैफई में डांस देखा है इसलिए अभी तक नहीं खुमारी नहीं उतरी है.
समाजवादी नेता राजनारायण की 27वीं पुण्यतिथि पर सपा राज्य मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन हुआ था. इस मौके पर उन्होंने लालू यादव के मुजफ्फरनगर दौरे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ितों को सरकार द्वारा दी गयी मदद की जानकारी होने के बावजूद विपक्षी नेता इस मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं.
लालू पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों की इतनी मदद करने के बावजूद कोई भी ऐरा-गैरा वहां जाकर राजनीति करता है. कुछ लोग जेल से निकलकर सीधे मुजफ्फरनगर पहुंच गये.'
लालू यादव की आवाज में उड़ाया उनका मजाक
मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'सपा और बीजेपी ने मिल कर दंगे कराए हैं. अब कांग्रेस की चापलूसी में लग गए. अब राहुल गांधी हैं नेता, सोनिया गांधी हैं नेता, और आप कहां है...जेल में.'
कांग्रेस के तलवे चाटने लगे हैं लालूः मुलायम
लालू पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा, 'बार-बार बोलते हैं...मुलायम सिंह को पीएम नहीं बनने दूंगा. मैंने कब कहा कि तुम बना दो हमें. आपने तो पहले भी नहीं बनने दिया. इसमें नई बात क्या है. आपको कौन नहीं जानता. कांग्रेस के तलवे चाटो जाकर. कोई उपाय नहीं बचा तो यही करेंगे. अब खुश कर रहे हैं कांग्रेस को क्योंकि पता है कि कांग्रेस मेरे खिलाफ है.'
मुलायम सिंह के इस हमले पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित राहत कैंप में बदहाली में जी रहे हैं. कुछ लोग सैफई में मनोरंजन कर रहे थे. रात भर सैफई में डांस देखा है इसलिए अभी तक नहीं खुमारी नहीं उतरी है.