scorecardresearch
 

मुलायम ने फेंकी 'गुगली', आडवाणी को सराहा

हाल में अपने तीखे तेवरों से सियासत में तूफान खड़ा करने वाले एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अब बीजेपी के 'लौहपुरुष' लालकृष्‍ण आडवाणी को रिझाते-लुभाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

हाल में अपने तीखे तेवरों से सियासत में तूफान खड़ा करने वाले एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अब बीजेपी के 'लौहपुरुष' लालकृष्‍ण आडवाणी को रिझाते-लुभाते नजर आ रहे हैं. मुलायम ने इशारों-इशारों में ही आडवाणी की तारीफ और कांग्रेस की आलोचना की है.

Advertisement

आडवाणी कभी झूठ नहीं बोलते: मुलायम

मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार उनसे कहा था कि अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को अगर जल्द नहीं सम्भाला, तो उन पर अक्षम प्रशासक का दाग लग जाएगा. उन्होंने कहा, ‘आडवाणी जी झूठ नहीं बोलते हैं. मैं उनसे दोबारा मिलने जाऊंगा.’

हालांकि मुलायम ने अपने रुख में थोड़ी नरमी लाते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में वहां राज्य और केन्द्र सरकार के मौजूद होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुकाबले 10 गुना ज्यादा अपराध होते हैं. इस पर कहीं कोई चर्चा नहीं होती है, जबकि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर जब-तब बातें होती हैं. उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोग सावधान हो जाएं. हमारे नौजवान और पार्टी के लोग ऐसे लोगों को बेनकाब करेंगे.’

Advertisement

मुलायम ने अपने बेटे व यूपी सीएम अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अब सीधा बने रहने से काम नहीं चलेगा. उन्‍होंने कहा कि नेता ही अपराधियों की पैरवी में जाया करते हैं, जो उचित नहीं है.

मुलायम ने सलाह दी कि महिलाओं को पार्टी में आगे लाया जाए और घोषणापत्र में किए वादे पूरे किए जाएं. उन्‍होंने कहा कि तहसीलों व थानों में ज्‍यादा भ्रष्‍टाचार है, जिसपर लगाम जरूरी है.

मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को ‘भय बिन होय ना प्रीत’ का पाठ पढ़ाते हुए सख्त प्रशासक होने की नसीहत दी और प्रदेश के मंत्रियों तथा अधिकारियों को ‘मौज-मस्ती तथा चापलूसी’ में ही व्यस्त रहने के लिये कड़ी फटकार लगाई.

मुलायम ने समाजवादी चिंतक डॉक्टर राममनोहर लोहिया की 103वीं जयन्ती पर आयोजित समारोह के दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से तल्ख लहजे में कहा, ‘अखिलेश...शासन सीधेपन से नहीं, बल्कि कड़ाई से होता है. जब तक अधिकारियों में शासन का डर नहीं बैठेगा, तब तक ठीक ढंग से काम नहीं होगा.’ प्रदेश के थानों और तहसीलों को लूट के सबसे बड़े अड्डे करार देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वह समयबद्ध समीक्षा करें और जिन जिलों में सबसे ज्यादा अपराध और अन्य गड़बड़ियां पायी जाएं वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री पुत्र से कहा, ‘जब तक जिम्मेदारी नहीं दोगे, तब तक जिम्मेदारी नहीं निभाई जाएगी. प्रदेश के मंत्री और नेता मौज-मस्ती कर रहे हैं और अधिकारी अपना काम निकालने के लिये उनकी चापलूसी कर रहे हैं. इससे समाजवादी सरकार की बदनामी हो रही है.. यह सब नहीं चलेगा.’

एसपी प्रमुख ने मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ अपने तेवर और कड़े करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पार्टी को विधानसभा चुनाव में जिताया वे नीचे बैठे हैं और मंत्री यहां मंच पर विराजमान हैं.

मुलायम ने कहा कि कौन क्या कर रहा है, उन्हें सब पता है. उन्होंने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि आज सरकार की क्या स्थिति है. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह एसपी का घोषणापत्र लागू करें.’ उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अगर पार्टी का कोई नेता कहीं गड़बड़ी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Advertisement
Advertisement