समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास के दावों पर सवाल उठाए हैं. साथ ही पार्टी को कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि इस साल के नवंबर माह तक लोकसभा चुनाव हो सकते हैं.
मुलायम ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी के 'गुणगान' पर सवाल उठाए.
मुलायम सिंह ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता मोदी-मोदी क्यों हो रहा है? जहां देखो मोदी. मीडिया में, अखबारों में. क्या किया है मोदी ने? उन्होंने किसानों, महिलाओं और मुसलमानों के लिए क्या किया है?'
मुलायम ने गुजरात के विकास में मोदी के योगदान पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात पहले से संपन्न था और इसमें उनका योगदान नहीं, रिलायंस का हाथ है. रिलायंस कंपनी ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है. मैं जानता हूं, सब रिलायंस का है. पर उनका नाम नहीं लेते.'
मोदी पर निशाना साधने के बाद मुलायम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने क्या किया? बस सड़कों के गड्ढ़े भर दिए. इस पर कहते हैं कि विकास कर दिया दस साल में.'
सपा प्रमुख ने एक बार फिर दोहराया कि अगले लोकसभा चुनाव में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को बहुमत नहीं आएगा . उन्होंने कहा, 'एक बार फिर कह रहा हूं कि कांग्रेस और बीजेपी अकेले सरकार नहीं बना पाएगी. ऐसे मौके बार-बार नहीं आते. आप लोग मेहनत करें. सितंबर से माहौल बनेगा.'
मुलायम सिंह ने समय से पहले चुनाव होने की आशंका जताते हुए कहा कि मेरे पास गोपनीय रिपोर्ट है. नवंबर तक चुनाव हो जाएंगे. आपलोग तैयारी कीजिए.