समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को केंद्र सरकार से चीन और पाकिस्तान के कब्जे वाले भारतीय हिस्से को वापस लाने की मांग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत से संसद को अवगत कराएं.
मुलायम ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि अगर आप चीन और पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारतीय हिस्से को वापस लाते हैं तो हम आपको समर्थन देंगे. आप कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाले) को कब भारत में शामिल कराएंगे? क्या नवाज शरीफ के दौरे के दौरान आपने उनसे इस पर चर्चा की.
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद को यह बताना चाहिए कि उन्होंने नवाज के साथ क्या बात की थी. मुलायम ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निर्वाचित सदस्यों पर घमंड दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि हमने 1971 और 1984 का जनादेश देखा है. मत भूलिए कि 1977 और 1989 में क्या हुआ था.
इंदिरा गांधी नीत कांग्रेस ने 1971 में 353 सीटें जीती थी और आपातकाल के बाद 1977 में यह आंकड़ा 189 पर सिमट गया था, इंदिरा को भी रायबरेली सीट से हार का मुंह देखना पड़ा था. इंदिरा की हत्या के बाद 1984 के चुनाव में कांग्रेस को राजीव गांधी के नेतृत्व में 414 सीटें मिली थीं, हालांकि, 1989 में वी.पी.सिंह के नेतृत्व में गैर कंग्रेसी गठबंधन सरकार बनी थी.
मुलायम ने कहा कि सरकार को मंहगाई कम करने और बेरोजगारी से निपटने के लिए समयबद्धता की बात करनी चाहिए.
समय की मांग है विकास: रेड्डी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कल शुरू हुई चर्चा को आज आगे बढ़ाते हुए वाईएसआर कांग्रेस के राजमोहन रेड्डी ने कहा कि नई सरकार की जिम्मेदारी है कि वह देश को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाए और जनता को राहत प्रदान करे. उन्होंने कहा कि औद्योगिक परियोजनाएं रुकी पड़ी हैं, कई परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं. सार्वजनिक निजी साझेदारी वाली परियोजनाएं ध्वस्त हो गई हैं. विकास का पहिया रुक हुआ है, इसलिए समय की मांग है कि समानता के साथ विकास को आगे बढ़ाया जाए.
अहंकार की आ रही है बू: अनवर
राकांपा के तारिक अनवर ने कहा कि जनादेश बीजेपी और राजग के पक्ष में आया है, हम इसे स्वीकार करते हैं. लेकिन कल से सत्तापक्ष की ओर से जो बातें कही गई है, उसमें अहंकार की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए राजीव प्रताप रूडी ने जो बातें कही, वह अपेक्षित नहीं थी. जबकि रामविलास पासवान कुछ समय पहले तक बीजेपी के बारे में जो बातें कहते थे, उसके बारे में उनकी धारणा अचानक बदल गई. अनवर ने कहा कि बीजेपी ने जनता से 60 महीने मांगे थे. उसे 60 महीने मिल गए. पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया. अब कोई बहाना नहीं चल सकता. बीजेपी और मंत्रियों के अच्छे दिन आ गए हैं. देश की जनता के अच्छे दिन कब आएंगे? उन्होंने कहा कि लोकसभा के लिए 282 सीट जीतने वाली बीजेपी का इस सदन के लिए एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है.
सुषमा ने महिला आरक्षण विधेयक पर विपक्ष से समर्थन मांगा
बीजेपी ने बुधवार को कहा कि 16वीं लोकसभा के दौरान लंबित पड़े महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराया जाना चाहिए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि कई पार्टियों ने महिला सशक्तिकरण की बात की है, लेकिन हमने गुजरात को महिला मुख्यमंत्री देकर इसकी दिशा में थोड़ा प्रयास किया है. हमारे मंत्रिमंडल में 25 फीसदी महिलाएं हैं और लोकसभा अध्यक्ष भी महिला हैं. संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने पर सभी सदस्यों से समर्थन करने की अपील करने के बाद सुषमा ने लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेते हुए कहा कि मैं आपसे अपील करती हूं कि जब हम महिला आरक्षण विधेयक पेश करें, तो आप समर्थन दें, जैसा कि आपके पेश करने पर हमने किया था.