सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नाराज हैं. इसकी वजह है कि सोनिया गांधी की वो चिट्ठी जिसे उन्होंने IAS दुर्गा शक्ति के निलंबन पर पीएम को लिखी थी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुलायम सिंह इस चिट्ठी को लेकर खफा हैं. इस चिट्ठी में सोनिया गांधी ने पीएम से अनुरोध किया था कि किसी भी अधिकारी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.
सोनिया ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा था कि इस बात को लेकर व्यापक स्तर पर चिंता है क्योंकि निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल लोकसेवा के अपने कर्तव्य के पालन के दौरान, अवैध गतिविधियों में लिप्त निहित स्वार्थी तत्वों के खिलाफ खड़ी हुई थी.
जैसे ही चिट्ठी की खबर सार्वजनिक हुई सपा ने सोनिया गांधी पर सियासत करने का आरोप लगाया.
सपा ने कहा था, ‘सोनिया गांधी को दो और पत्र लिखने चाहिए. एक हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के बारे में जिन्हें मुख्यमंत्री ने निलंबित किया था और दूसरा राजस्थान के मुख्यमंत्री को दो आईएएस अधिकारियों को निलंबित करने के लिए. दोनों मामलों में, रॉबर्ट वाड्रा का नाम आया था. ये मामले भूमि सौदों के बारे में थे. इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री को दो पत्र लिखने चाहिए ताकि इन सभी मामलों में न्याय किया जा सके.’
इस बीच, मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए कहा है कि IAS दुर्गा के निलंबन का फैसला सही है.
वहीं, फूड सिक्यूरिटी बिल पर अपना रुख साफ करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों को उनके उत्पाद का लाभ देना सुनिश्चित करे तो हम खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन करेंगे.