scorecardresearch
 

फिर कठोर हुए मुलायम, ली कार्यकर्ताओं की क्‍लास

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं से फिर नाराज हैं. उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं की क्लास लेते हुआ कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सुविधा भोगी हो गए हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं से फिर नाराज हैं. उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं की क्लास लेते हुआ कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सुविधा भोगी हो गए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अगर जिलों में डीएम या दूसरे अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते है तो वो अपने ही अधिकारियों के खिलाफ धरना दें, उनके साथ कोई दुर्व्यवहार न करें और अपना आचरण ठीक रखें.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने इस दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार झूठ बोलते हैं और अगर इसका जवाब नहीं दिया गया तो उनका झूठ भी सच में बदल जाएगा. मुलायम ने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित सभा में ये बातें कहीं.

मुलायम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहले अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते थे, लेकिन अब सपा कार्यकर्ता सुविधाभोगी हो गए हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को आरामतलबी छोड़कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए. मुलायम ने मोदी का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के नेता हर वक्त झूठ बोलते हैं और अगर एक झूठ को सौ बार कहा जाए तो वो सच होने लगता है. सपा कार्यकर्ता इस बात का ध्यान रखें.

Advertisement
Advertisement