समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का 74वां जन्मदिन पूरे उत्तर प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मनाया.
उन्होंने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी उसी तरह की जीत दिलाने का संकल्प किया, जैसी हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में मिली है. राज्य की राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर सपा कार्यकर्ताओं ने अपने मुखिया का जन्मदिन मनाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की.
मुलायम के जन्मदिन पर लखनऊ में सपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केक काटा.
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के जन्मदिन को आज प्रदेशभर में संकल्प दिवस के रूप में मनाया और आगामी लोकसभा चुनाव में सपा को भारी जीत दिलाने का संकल्प लिया.'
चौधरी ने कहा, 'आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए सपा की नीतियों और मुलायम के नेतृत्व से देश में एक नए विकल्प की आशा बंधती है.'