scorecardresearch
 

मुलायम का महिला संबंधी बयान तालिबानी: अमर

महिलाओं के आरक्षण को लेकर मुलायम सिंह यादव के बयान को ‘तालिबानी’ करार देते हुए सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग से सपा अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर देशव्यापी बहस कराने की बुधवार को मांग की.

Advertisement
X

महिलाओं के आरक्षण को लेकर मुलायम सिंह यादव के बयान को ‘तालिबानी’ करार देते हुए सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग से सपा अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर देशव्यापी बहस कराने की बुधवार को मांग की.

Advertisement

अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह का यह बयान घिनौना, हास्यास्पद और अपमानजनक है कि महिला आरक्षण विधेयक पारित होने से लोकसभा और विधानसभाओं से पुरुष गायब हो जाएंगे और उनके स्थान पर ऐसी महिलाएं आएंगी जिन्हें देख कर लोग सीटी बजाएंगे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस तालिबानी बयान की भर्त्सना और निंदा करता हूं. यह बयान घिनौना, हास्यास्पद और महिलाओं का अपमान करने वाला है. मैं महिला आयोग से मांग करता हूं कि इस टिप्पणी पर पूरे देश में बहस हो.’

गौरतलब है कि सपा मुखिया ने मौजूदा स्‍वरूप में महिला आरक्षण विधेयक के प्रति अपना विरोध दोहराते हुए कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा था कि यदि विधेयक इसी सत्र में पारित हो जाता है तो इससे आम महिलायें नहीं बल्कि उद्योगपतियों और अधिकारियों के घरों की महिलाएं और लड़कियां ही लोकसभा और विधानसभाओं में चुन कर जाएंगी. उन्होंने यहां तक कह डाला, ‘मैं यह कहना तो नहीं चाहता, मगर ये महिलाएं वही होंगी जिन्हें देखकर लड़के सीटियां बजायेंगे.'

Advertisement

हाल ही में सपा के महासचिव पद से निष्कासित हुए अमर सिंह ने मुलायम के बयान के एक दिन बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वही मुलायम सिंह हैं, जो एक तरफ तो आरक्षण के अंदर आरक्षण की मांग करते हैं और पिछड़े वर्ग की वकालत करते हैं लेकिन खुद अपनी पार्टी से धनाढ्य और सवर्ण महिलाओं को संसद में भेजते हैं.

इस अवसर पर रामपुर की सांसद जया प्रदा ने भी मुलायम सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘यह पुरुष समाज द्वारा महिलाओं को दबाने की कुप्रथा को दर्शाता है. मैं इस बयान से दुखी हूं. मैं सपा में यह सोचकर शामिल हुई थी कि वहां महिलाओं का सम्मान होगा, लेकिन इस बयान के बाद लगा कि सपा छोड़ कर मैं अब स्वतंत्र हूं.’

अमर सिंह ने सपा नेता और मुलायम सिंह के छोटे भाई राम गोपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राम गोपाल यादव सरकारी उपक्रमों में मेरे खिलाफ चिट्ठी लिख रहे हैं. इन चिट्ठियों की जांच की जाए. पानी सिर से उपर जा चुका है. मैं यही कहना चाहूंगा कि शालीनता के सारे बंधन टूट चुके हैं.’

Advertisement
Advertisement