आसियान देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को लेकर भारतीय सांसदों के दल ने सांसद जय पांडा के नेतृत्व में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की. राजधानी टोक्यो में 19 फरवरी को भारतीय सांसदों के प्रतिनिधि दल और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच यह मुलाकात हुई. भारतीय सांसदों के इस डेलीगेशन में बीजेपी, कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी के सांसद भी शामिल थे. भारत और जापान के द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर इसे ट्रेक टू डिप्लोमेसी की एक पहल के तौर पर देखा जा रहा है.
पिछले साल भी भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री समेत नीति आयोग का दल भी जापान के दौरे पर गया था और प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिला था. इस बैठक में इंडो पैसिफिक क्षेत्र में मेरीटाइम सुरक्षा और आसियान देशों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के मसले पर भी चर्चा हुई.
The multi party Indian MPs delegation which i have the privilege to be leading (with @jaygalla @PremDasRai @BharatendraBJP @VTankha )
had an outstanding meeting with PM @AbeShinzo on India Japan relations & geopolitics. Track II dialogue facilitated by @AnantaAspen & Nippon Fndn pic.twitter.com/yvtbZgucDL
— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) February 19, 2018
भारत में कई ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो सीधे-सीधे जापान के साथ हुए समझौतों के बाद शुरू हुए हैं. मुंबई और गुजरात के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना में जापान एक अहम भूमिका अदा कर रहा है. वहीं साउथ चाइना सी में भी जापान की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. इस डिप्लोमेसी के जरिए आसियान देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की कोशिशें लगातार होती रही हैं. भारतीय सांसदों के इस डेलीगेशन की जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात को भी उसी दिशा में एक मजबूत पहल बताया जा रहा है.
भारतीय दल में जय पांडा के अलावा कांग्रेस के सांसद विवेक तन्खा, टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला, सिक्किम से सांसद प्रेम दास, बिजनौर से बीजेपी सांसद भारतेंद्र भी मौजूद थे.