मुंबई के बोरिवली इलाके में स्थित एचएडीएफसी बैंक में सोमवार सुबह लुटरों ने बैंक से 27 लाख रुपए लूट लिए.
बैंक में सुबह सवा नौ बजे के करीब 5 से 6 नकाबपोश लुटेरे घुसे. बैंक खुला ही था कि रिवाल्वर और चाकुओं से लैस इन लुटेरों ने धावा बोल दिया.
लुटेरों ने मैनेजर और कैशियर को धमकाकर स्ट्रांग रुम में रखे 27 लाख रुपए लूटे और फरार हो गए.
हालांकि ये वारदाता बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और पुलिस फुटेज को देख रही है.
करीब डेढ़ महीने पहले मलाड में भी इसी तरह की वारदात हुई थी जब लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को उस केस में भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.