मुंबई में आज एक 5 मंज़िला इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे क़रीब 25 परिवार बेघर हो गए. डॉकयार्ड रेलवे स्टेशन के पास स्थित इस बिल्डिंग के गिरने का ख़तरा पहले से बना हुआ था.
इधर बिल्डिंग गिरी, उधर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी दौड़ती चली आई.फ़ायर ब्रिगेड ने एक दिन पहले ही इस 5 मंज़िला बिल्डिंग को ख़ाली करा दिया था. यानी उसे पहले से इस हादसे का अंदेशा था, और हुआ भी वही, रे चेंबर का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा.
सौ साल से भी ज़्यादा पुरानी इस इमारत में क़रीब 100 फ्लैट थे, जिनमें से 20-25 फ्लैट ज़मीदोज़ हो गए, और उनमें रहने वाले बेघर. इमारत काफ़ी जर्जर हो चुकी थी, जिसे मरम्मत के सहारे चलाया जा रहा था.
इसमें रहने वालों की शिक़ायत है कि मरम्मत का काम भी कामचलाऊ तरीके से हो रहा था. अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है, लेकिन अंदेशा ज़रूर है कि हो सकता है मलबे के भीतर कुछ लोग फंसे हुए हों.