जाति-धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव का मामले मुंबई में लगातार सामने आते जा रहे हैं. अब एक युवा ट्रांसजेंडर फिल्ममेकर ने शिकायत की है कि उसकी सेक्सुएलिटी के आधार पर उससे फ्लैट खाली करने को कहा गया है.
फिल्ममेकर जोए पॉल जोगेश्वरी के एक फ्लैट में एक पखवाड़े पहले ही शिफ्ट हुई थी. उसके मकान मालिक ने शिकायत कि यह एक 'फैमिली सोसाइटी' है. मकान मालिन ने जोए से यह भी कहा कि उसके यहां रहने से पड़ोसियों को परेशानी हो सकती है.
खास बात यह है कि पॉल के मकान मालिक ने उसे 'गे' कहा, क्योंकि उसे शायद ट्रांसजेंडर के बारे में जानकारी नहीं रही होगी. इस मामले में जोए के ब्रोकर जहांगीर का बयान भी अजीब और हैरान करने वाला है. जहांगीर का कहना है कि जोए को इस बात की तसल्ली कर लेनी चाहिए थी कि क्या मकान मालिक अकेली ट्रांसजेंडर को फ्लैट देने को तैयार है या नहीं.
बहरहाल, इस तरह लिंग के आधार पर भेदभाव का मामला किसी भी सभ्य समाज के लिए कतई स्वीकार्य नहीं माना जा सकता.