scorecardresearch
 

मुंबई्: महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मॉडल पर लगाया राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप

मुंबई में राष्ट्रगान का अपमान करने का एक नया मामला सामने आया है जिसमें मुंबई महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शीतल म्हात्रे ने एक मॉडल और उसकी दोस्‍त पर राष्‍ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
राष्‍ट्रगान का अपमान करने का आरोप
राष्‍ट्रगान का अपमान करने का आरोप

Advertisement

मुंबई में एक मॉडल और एक भोजपुरी एक्ट्रेस पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है. मुंबई महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शीतल म्हात्रे का आरोप है कि एक फिल्म देखने के दौरान जब फिल्म से पहले राष्ट्रगान चलाया गया तो कशिश खान नाम की मॉडल और तृषा नाम की भोजपुरी एक्ट्रेस अपनी सीट पर बैठी रहीं और पॉपकॉर्न खाती रहीं. इस मामले में शीतल म्हात्रे ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है.

हालांकि मॉडल कशिश खान का कहना है कि आरोप गलत है. वह लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े थे. कशिश ने आरोप लगाया कि शीतल म्हात्रे ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसकी शिकायत कशिश ने भी पुलिस को कर दी है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. कशिश खान नाम की इस मॉडल ने बेशक़ अबतक शोहरत को न छुआ हो. लेकिन अगर इन पर लगे आरोप सही साबित हुए तो मॉडल को बदनामी जरूर मिल जाएगी. मुंबई की अंबोली पुलिस अब दोनों शिकायतों की जांच की जांच करने में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement